चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : बारिश से हुई क्षति का आंकलन करने को टीमें गठित

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश एवं अतिवृष्टि के चलते मां पूर्णागिरि तहसील के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्र में कृषकों, पशुपालकों एवं बागवानी को क्षति के आंकलन को डीएम के निर्देश पर एसडीएम आकाश जोशी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ टीम का गठन किया है। टीमों का गठन कर उन्हें टनकपुर, चंदनी, कोटकेंद्री, बनबसा, सूखीढांग, बुड़म के रवाना किया गया है।

एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि अतिवृष्टि से हो रहे नुकसान का आंकलन करने के लिए तहसील क्षेत्र के अंतर्गत टीम का गठन किया गया है। टीमों को आपदाग्रस्त क्षेत्र में भ्रमण कर आपदा में हुए नुकसान की रिपोर्ट प्रेषित करने की निर्देश दिए गए हैं। वहीं कृषि एवं पशु अधिकारी को संबंधित नुकसान के लिए कृषि एवं पशु बीमा कंपनी से वार्ता कर पीड़ितों को नुकसान का मुआवजा उपलब्ध कराए जाने को भी निर्देशित किया गया है।