लोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट के ऋषेश्वर महादेव मंदिर में भागवत कथा के आयोजन को लेकर मंदिर समिति और बाबा आए आमने-सामने

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर क्षेत्र के प्रसिद्ध ऋषेश्वर महादेव मंदिर में भागवत कथा के आयोजन को लेकर मंदिर समिति और बाबा आमने-सामने आ गए हैं। दोनों ही पक्ष कथा के आयोजन के लिए अपनी-अपनी ओर से तैयारी कर रहे हैं। पिछले दो वर्षों से कथा को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। इस वजह से पुलिस के पहरे में कथा का आयोजन किया गया था। मंदिर के बाबा मोहनानंद तीर्थ उर्फ एमके तिवारी और ऋषेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह मेहता ने एक सितंबर से मंदिर में भागवत कथा के आयोजन का ऐलान कर दिया है।

बाबा मोहनानंद तीर्थ का कहना है कि एक सितंबर से सात सितंबर तक गीता भवन धर्मशाला में उनकी ओर से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। बाबा ने कहा कि न्यायालय ने उनके पक्ष में फैसला दिया है, इसलिए वे ही कथा करवाएंगे। कथा कराने का हक साधु संतों का है। दूसरी ओर मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह मेहता ने कहा एक सितंबर से ऋषेश्वर प्रबंध समिति की ओर से मंदिर में नव निर्मित धर्मशाला में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसका निर्णय पूर्व में हुई बैठक में लिया गया है। मेहता ने कहा कथा हर हाल में मंदिर समिति की ओर से कराई जाएगी। इसकी तैयारी 27 अगस्त से ही शुरू कर दी जाएगी। मेहता का कहना है कि यदि शासन-प्रशासन कथा के आयोजन में रोक लगाने की कोशिश की तो जनता सड़कों पर उतरेगी। मेहता ने कहा कि न्यायालय ने अपने निर्णय में धर्मशाला का कब्जा किसी को नही दिया है।

Ad