देशनवीनतमहादसा

अमरनाथ यात्रा पर बादल फटने के बाद ‘अस्थाई रोक’, मृतकों की संख्या 16 हुई

ख़बर शेयर करें -

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने के कारण अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। वहीं ख़राब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा पर फ़िलहाल अस्थायी रोक लगा दी गई है। कंट्रोल रूम का कहना है कि राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है, इसलिए घायल और गायब हुए लोगों की असल संख्या के बारे में फ़िलहाल कुछ कहना मुश्किल है।

हालांकि अधिकारियों ने पहले बताया है कि 30-40 लोगों की तलाश अभी जारी है। इससे पहले शुक्रवार की शाम क़रीब साढ़े पांच बजे अमरनाथ गुफा के नीचे बादल फटा था। लोगों को बचाने के लिए मौक़े पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बचाव कार्य से जुड़ी तमाम एजेंसियां जुटी हुई हैं। बताया गया है कि बादल फटने के बाद आई बाढ़ के कारण पवित्र अमरनाथ गुफा के पास फंसे लोगों को पंजतरणी भेज दिया गया है। मौके पर से लोगों को निकालने का काम शनिवार सुबह 3.38 बजे तक चला है। अब ट्रैक पर कोई भी यात्री नहीं हैं। अब तक 15 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानांतरित कर ​दिया गया है।