उफनते नाले में तिनके की तरह बह गई कार, देखें कैसे बची कार सवार चार लोगों की जिंदगियां…
कई बार जल्दबाजी आपको बड़ी मुश्किल में डाल देती है। ऐसा ही कुछ मंगलवार को नैनीताल जिले के रामनगर में हुआ। जहां उफनते नाले में कार उतारना ड्राइवर समेत चार लोगों को भारी पड़ गया। किसी तरह कार सवार चार लोगों की जान बच सकी।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मंगलवार 20 अगस्त को बड़ा हादसा हो गया। रामनगर क्षेत्र में ढिकुली के पास नेशनल हाईवे 309 पर बरसाती नाला उफान पर आ गया, तभी वहां से गुजर रही कार पानी के तेज बहाव में बह गई थी। हादसे के वक्त वाहन में चार लोग सवार थे। जिनका स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि कार पानी में बहते हुए काफी दूर तक चली गई थी। इसी बीच रिसॉर्ट में काम करने वाले कमल रावत की नजर कार पर पड़ी और उसने अपनी जान जोखिम में डालकर कार में बैठे बुजुर्ग दंपति, उनके पोते और ड्राइवर को बचाया। जानकारी के मुताबिक कार में रानीखेत निवासी पूरन राम पुत्र बच्ची राम, उनकी पत्नी ललिता देवी, पोता धर्मपाल उम्र 17 वर्ष और ड्राइवर मुकेश कुमार उम्र 22 वर्ष मौजूद थे। सभी लोगों को सुरक्षित कार से बाहर निकाला गया। हालांकि कार अभी भी पानी में फंसी हुई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य को आगे बढ़ाया।
रामनगर के उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया है कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील है कि बारिश के कारण नालों का जल स्तर बढ़ गया है। इसीलिए उफनते नालों को पार करने का प्रयास न करें, क्योंकि ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता है।