जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत के विवादित प्रभारी ईओ को हुआ तबादला, हटाने की मांग अड़े हुए थे चेयरमैन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत नगरपालिका के विवादित प्रभारी ईओ का शासन ने तबादला कर दिया है। उन्हें बागेश्वर जिले की नगर पंचायत गरुड़ भेजा गया है। भूपेंद्र प्रकाश जोशी प्रतिनियुक्ति पर प्रभारी ईओ बने हैं। वे पहले भी बागेश्वर जिले में तैनात थे। कुछ माह पहले उनका नगरपालिका परिषद चम्पावत में प्रभारी ईओ के तौर पर तबादला हुआ। उनके आने के बाद से नगरपालिका चम्पावत विवादों में आ गई। उन पर चेयरमैन विजय वर्मा व सभासदों ने बोर्ड के निर्णयों के खिलाफ कार्य करने, चेयरमैन के निर्देशों की अवहेलना करने जैसे गंभीर आरोप लगे। एक बार तो वि​वाद इतना गहराया कि ईओ ने चेयरमैन व सभासदों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा व कुछ सभासदों ने ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पालिका बोर्ड ने प्रस्ताव पास कर ईओ से वित्तीय अधिकारियों समेत तमाम अधिकार वापस ले लिए। साथ ही उन्हें चम्पावत से कार्यमुक्त करने का प्रस्ताव भी पास कर दिया। ईओ व चेयरमैन के ​बीच उपजे विवाद से पर्यावरण मित्रों को वेतन नहीं मिला तो वे हड़ताल पर चले गए। इससे सफाई व्यवस्था चौपट हो गई थी। वहीं नगर के तमाम निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे थे।
मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने प्रभारी ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी का तबादला बागेश्वर के गरुड़ के लिए कर दिया है। चम्पावत का प्रभारी ईओ बना कर हरिद्वार की नगर पालिका शिवालिक नगर के प्रभारी ईओ चंद्रशेखर शर्मा को भेजा गया है। आदेश 31 दिसंबर को जारी हुए हैं। आदेश में कहा गया है कि जिनका भी तबादला हुआ है, वे बगैर प्रतिस्थानीय की प्रतीक्षा किए बगैर दो दिन के भीतर प्रस्तावित तैनाती स्थल पर योगदान दें।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड