चम्पावत : एनएच पर बस्टियागूंठ में आए मलबे को हटाया गया, स्वांला में हालात जस के तस
स्वांला में 29 अगस्त की सुबह से बंद है टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग
चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर से आज शुक्रवार को एक अड़चन को दूर कर लिया गया है। एनएच पर धौन के पास बस्टियागूंठ में आए मलबे को आज 5 सितंबर की शाम करीब 4 बजे हटा लिया गया है। यह हिस्सा 2 सितंबर की रात से बंद था। वहीं डेंजर जोन स्वांला में आज आठवें दिन भी हालात जस के तस बने हुए हैं। स्वांला का मलवा एनएचएआई व प्रशासन के अफसरों के लिए अभी भी सिरदर्द बना है।
एनएच के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी ने बताया कि एनएच पर स्वांला में 25 से 30 मीटर का हिस्सा एक दिन पहले पूरी तरह से बह गया है। यहां पर सड़क को फिर से बनाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वांला में मलवा हटाने के लिए दो से तीन मशीनें लगाई गई हैं। एक मशीन तो अभी भी मलवे से पटी हुई है। उसे निकालना भी चुनौती बना हुआ है। सड़क को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं आज शुक्रवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय ने स्वांला क्षेत्र का निरीक्षण कर सड़क को शीघ्र खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएच खंड के अधिकारियों से बात कर सड़क खोलने में आ रही अड़चनों की जानकारी भी ली।
