अल्मोड़ानवीनतमनैनीताल

रेस्टोरेंट की छत से गिरकर कर्मचारी की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर के मुखानी थानाक्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक की गुरुवार रात रेस्टोरेंट की छत से गिरकर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया है कि गुरुवार रात करीब 12:30 बजे मुखानी पुलिस को राहगीरों ने रेस्टोरेंट के बाहर सड़क पर किसी व्यक्ति के घायल पड़े होने की सूचना दी थी। जब पुलिस वहां पहुंची तो घायल को एसटीएच भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि नवीन कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मल्ली रियूणी, मझखाली, रानीखेत जिला अल्मोड़ा घटनास्थल के पास मौजूद रेस्टोरेंट में ही काम करता था। गुरुवार रात रेस्टोरेंट बंद होने के बाद वह छत पर सोने गया था। इसी दौरान वह छत से नीचे गिर गया था। पुलिस ने आज शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Ad