जनपद चम्पावतनवीनतम

कलश यात्रा के साथ हुआ खेतीखान के दीप महोत्सव का आगाज, वन निगम अध्यक्ष गहतोड़ी ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के खेतीखान कस्बे में स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में कलश यात्रा के साथ दीप महोत्सव का आगाज हुआ। महोत्सव में छलिया नृतकों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने खेतीखान बाजार में झांकी निकाली। महोत्सव कमेटी के तैयारियों की लोगों ने जमकर सराहना की।
सोमवार को खेतीखान के सूर्य मंदिर में मुख्य अतिथि वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने दीप महोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद सीएल वर्मा ने की व संचालन महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेशराज देउपा ने किया। इस मौके पर गहतोड़ी ने महोत्सव समिति को मेले के सफल आयोजन को लेकर हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया। गहतोड़ी ने कहा कि दीप महोत्सव क्षेत्र की पहचान है। उन्होंने महोत्सव की तैयारी में जुटे समिति के पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों की जमकर सराहना की। इससे पूर्व महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर, जीजीआईसी, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने खेतीखान बाजार में झांकी निकाली। झांकी के आगे छलिया नृतकों ने कई प्रकार के करतब दिखाए। कर्यक्रम का संचालन डॉ. दिवाकर भट्ट ने किया। समिति के अध्यक्ष मुकेशराज देउपा ने बताया कि महोत्सव के दौरान खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोजित किए जाएंगे। यहां विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य विजय बोहरा, निर्मल सिंह माहरा, सतीश पांडेय, कैलाश अधिकारी, मुकेश कलखुड़िया, हिमेश कलखुड़िया, दीपक भट्ट और लक्ष्मी दत्त ओली रहे। शुभारंभ के अवसर पर नीरज सिंह बोहरा, मनोज माहरा, सुमित कलखुड़िया, विजय बोहरा, जगदीश, संदीप कलखुड़िया रहे।

Ad

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी श्रद्धांजलि
वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी दीप महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद खेतीखान स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। गहतोड़ी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में चम्पावत के खेतीखान का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। इसके बाद गहतोड़ी ने यहां भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गहतोड़ी को विभिन्न संगठनों व लोगों ने ज्ञापन दिए।

गहतोड़ी ने महोत्सव को लिया गोद
खेतीखान के सूर्य मंदिर में दीप महोत्सव के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि दीप महोत्सव को वह गोद लेंगे। जितना भी खर्चा महोत्सव के आयोजन में आएगा, वह सहयोग करेंगे। उन्होंने अपनी खेतीखान में की गई पढ़ाई को याद करते हुए गुरुजनों से आशीर्वाद लिया। यहां लोगों ने खेतीखान में महिला डिग्री कॉलेज खोलने की मांग उठाई। महोत्सव में आज मुख्य रन फॉर खेतीखान मैराथन दौड़ होगी। इसके अलावा ओपन वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए दिल्ली व यूपी से व्यापारी खेतीखान पहुंचे हैं।

Ad Ad Ad