जनपद चम्पावतनवीनतम

24 जून से रात 8 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे मां पूर्णागिरि मंदिर के कपाट

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। श्री मां पूर्णागिरि मंदिर के कपाट वर्षाकाल में 24 जून से 1 अक्तूबर तक रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक बंद रहेंगे। श्रद्धालु सुबह पांच से रात आठ बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे। शुक्रवार को मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने एसडीएम आकाश जोशी और एसपी को पत्र भेज दिया है, जिसमें कहा है कि मां पूर्णागिरि मेले का शांतिपूर्वक समापन हो चुका है। आगामी वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि 24 जून से 1 अक्तूबर तक रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक कपाट को बंद रखा जाएगा। शारदीय नवरात्र में पुन: कपाट 24 घंटे खोल दिए जाएंगे। समिति अध्यक्ष ने चार पुलिस कर्मियों की भैरव मंदिर पुलिस चौकी में नियमित तैनाती करने का आदेश देने का आग्रह किया है। इधर, प्रशासन की ओर से शनिवार तक मेला क्षेत्र में सफाई, पेयजल और बिजली की व्यवस्था रहेगी। मेला अवधि समाप्त होने के बाद भी श्रद्धालुओं का आना जारी है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड