जनपद चम्पावत

महिला को मौत के घाट उतारने वाला बाघ नहीं हो पा रहा ट्रेस, ग्रामीणों में दहशत बरकार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। ढकना बडोला में नौ दिन पूर्व हमला कर महिला को मौत के घाट उतारने वाला बाघ अब तक पकड़ में नहीं आ पाया है। इस वजह से लोगों की दहशत कम नहीं हो पा रही है। वहीं बाघ की तलाश में विभिन्न रेंजों के वन कर्मियों की टीमें लगातार जंगल में गश्त कर रही हैं। वन विभाग की ओर से नौ स्थानों में लगाए गए ट्रैप कैमरों की स्थिति में बदलाव किया गया है। रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी ने बताया है कि पहले दिन कैमरे में कैद हुए बाघ की तलाश जारी है। विभाग की ओर से घटना स्थल के आसपास बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है, लेकिन अब तक बाघ पिंजरे के आसपास तक नहीं फटका है। ग्राम प्रधान हीरा देवी, सरपंच ईश्वरी देवी, विजय भंडारी, विनोद चौधरी आदि ने बताया है कि बाघ की दहशत के कारण महिलाओं का चारापत्ती और जलौनी लकड़ी को लाने के लिए जंगल जाना पूरी तरह से बंद हो गया है। इधर मंगलवार को वन विभाग की टीम ने ढकना बडोला से लगे धामीसौन, च्यूराखर्क आदि क्षेत्रों के जंगलों में कांबिंग की।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड