आज तड़के से गुल है टनकपुर व बनबसा क्षेत्र की बिजली, वजह जानें

टनकपुर /लोहिया हेड पावर हाउस मैं सुबह तड़के 3:30 बजे तकनीकी खराबी होने से बनबसा टनकपुर की लाइन में बिजली सप्लाई ठप हो गई। विभाग टीम लोहिया हेड यार्ड में मरम्मत में जुटी रही। करीब 7 घण्टे तक भी आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई थी।

बता दें कि पावर हाउस में फाल्ट आने से नगर व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित है । विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा बिजली विभाग के एसडीओ विकास भारती ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 3:00 बजे लोहिया पावर हाउस में फॉल्ट आया। था जिसकी वजह से बनबसा टनकपुर की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है विभागीय टीम तकनीकी खराबी दूर करने में लगी हुई है उन्होंने बताया कि लगभग 3 घंटे पश्चात यानी 11:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाएगी
