टनकपुर-चम्पावत एनएच पर स्कूटी रपटने से युवती हुई घायल
टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग के समीप स्कूटी रपटने से युवती घायल हो गई। सिर व पैर में गंभीर चोट होने के चलते उसे रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय लकी तिवारी रविवार को स्कूटी से चम्पावत से टनकपुर की ओर जा रही थी। सूखीढांग के समीप अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर रपट गई। हादसे में युवती को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर एंबुलेंस 108 के माध्यम से उसे उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया। जहां डॉ. हेमंत शर्मा ने युवती का प्राथमिक उपचार किया। बताया कि सिर और पैर में गंभीर चोट आने के कारण युवती को हायर सेंटर रेफर किया गया है।