टनकपुर के उत्तरायणी कौतिक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन
टनकपुर/चम्पावत। हरेला क्लब के दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक में खटीमा के कलाकारों ने समां बांध दिया। सुंदर प्रस्तुतियां देकर कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं मेले में लगे स्टॉलों से लोगों ने जमकर खरीददारी की।
टनकपुर में मंगलवार देर रात तक गांधी मैदान में आयोजित उत्तरायणी कौतिक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। इससे पहले खटीमा से पहुंचे व्याख्यान जनजागृति समिति के दल ने अशोक खनका के नेतृत्व में ओ नंदा सुनंदा तू दैणीं है जाए……. नैनीताल की मधुली…..राम दाई का होटल…… समेत तमाम प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम पेश हुए। वहीं उत्तरायणी कौतिक मेले में आयोजित सब जूनियर सोलो नंदा कॉन्वेंट स्कूल में प्रथम स्थान एमडीएम एजुकेशनल स्कूल द्वितीय स्थान ब्लू माउंटेन स्कूल ने तृतीय स्थान, ग्रुप डांस में नंदा कॉन्वेंट स्कूल प्रथमस्थान एमडीएम एजुकेशनल स्कूल द्वितीयस्थान विजन पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान जूनियर ग्रुप होली त्रिनेत्री स्कूल प्रथम स्थान नंदा कॉन्वेंट स्कूल द्वितीय स्थान एबीसी अल्मा मेटर स्कूल तृतीय स्थान जूनियर सोलो जे एन पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान एमडीएम एजुकेशनल स्कूल द्वितीय स्थान नंदा कॉन्वेंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हरेला क्लब के संरक्षक धमेंद्र चंद और मीडिया ऑर्डिनेटर अमित जोशी ने बताया कि दो दिवसीय मेला हरेला क्लब हर साल आयोजित कराता है। बताया कि मेले से प्राप्त हुई धनराशि से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान सभी जूनियर सीनियर ग्रुप एकल डांस कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त शिक्षिका लीला तिवारी कल्पना धामी, गीता चंद, गीता राजपूत, संगीत शिक्षिका ज्योती खर्कवाल रहीं। खटीमा के पहुंचे कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों ने भी सुंदर प्रस्तुतियां पेश की। द्वितीय दिवस पर सीनियर ग्रुप द्वारा के युवा कलाकारों समेत अल्मोड़ा हिमाद्री नट क्लब टीम लीडर प्रकाश बिष्ट की टीम कुमाऊंनी गीतों में देर रात तक कार्यक्रम दर्शकों को जमकर थिरके ते नज़र आए। जानकी खर्कवाल ने महिला विंग की ओर से कार्यक्रम का संचालन किया। डॉक्टर प्रभा जोशी द्वारा लोक गीत प्रस्तुत किया गया।
महिला विंग द्वारा भी कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर कुमाऊनी परिधान के साथ झोड़ा लसका कमर………., उत्तराखंड के पूरे वर्ष में आयोजित होने वाले संपूर्ण लोक पर्व की एक झलक एवम् झांकी फूल फुलारी………एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अनिता नैथानी द्वारा लोक गीत प्रस्तुत किए गए। ऋचा भट्ट एवम् उनकी पुत्री निधि द्वारा कृष्ण लीला प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जेवी चंद, एनएन जोशी, धर्मेंद्र चंद द्वारा किया गया। मेले में 100 रुपये के लकी ड्रा के माध्यम से बाइक, फ्रीज, एलईडी, साइकिल के आकर्षक इनाम रखे गए। वहीं मेले में मुख्य आकर्षण कुमाऊनी व्यंजन फास्ट फूड, बच्चों के हवाई झूलों में खास भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर हरेला क्लब धीरेंद्र खर्कवाल, अध्यक्ष अजय गुरूरानी, सचिव एमएन जोशी, कोषाध्यक्ष अनिल गड़कोटी, अजय देऊपा, प्रदीप देउपा, एडवोकेट विजय चंद, प्रताप सिंह बिष्ट, एडवोकेट एलडी गहतोड़ी, कैलाश गड़कोटी, महिला विंग अध्यक्ष सुमन वर्मा, सचिव पुष्पा मुरारी, उप सचिव हेमा जोशी, गीता राजपूत, कोषाध्यक्ष गीता तिवारी, उप कोषाध्यक्ष पार्वती खर्कवाल, पूनम गड़कोटी, रेखा बिष्ट, स्वाति सक्सेना, रेनू चंद, अनीता धामी, विद्या जुकरिया, हेमा, हंसा जोशी, कुसुम जोशी, रेवती जुकरिया आदि समस्त महिला विंग मौजूद रही।