जनपद चम्पावत

टनकपुर में वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कोविड 19 के दोनों टीके लगाने के बाद भी बुखार से पीड़ित एक वृद्ध कोरोना संक्रमित मिला है। हालांकि पीड़ित में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर उसे होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के परिवार के अन्य सदस्य निगेटिव हैं। कोविड प्रभारी डॉ. मो. उमर ने बताया कि छीनीगोठ ग्राम पंचायत के तल्ली छीनी निवासी 60 वर्षीय एक वृद्ध बुखार से पीड़ित था। उपचार के लिए अस्पताल आने पर एंटिजन जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित मिले। डॉ. उमर ने बताया कि पीड़ित में बुखार के अलावा कोरोना के और कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। उसे दवाई देकर होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। वृद्ध के संक्रमित मिलने के बाद परिवार के अन्य लोगों की भी एंटिजन जांच की गई, लेकिन परिवार के अन्य सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी का कहना है कि बुखार आदि से पीड़ित मरीजों की अस्पताल में नियमित रूप से एंटिजन जांच की जा रही है।