कोरोना # हाई रिस्क वाले राज्यों से आने वालों की जगबूढ़ा पुल पर अनिवार्य रूप से होगी जांच
टनकपुर। कोरोना का प्रभाव एक बार फिर से बढ़ने लगा है। इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रभावी कार्यवाही शुरू कर दी है। कोविड केयर सेंटरों के लिए होटलों व धर्मशालाओं का चयन कर लिया गया है। इतना ही नहीं जगबूढ़ा पुल पर जांच बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। नेपाल बॉर्डर पर थर्मल स्कैनिंग भी शुरू की जा रही है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि जगबूढ़ा पुल पर हाई रिस्क राज्यों से आने वाले ऐसे व्यक्ति जो चम्पावत जिले में दो या दो से अधिक दिनों के लिए रहने आएंगे उनकी अनिवार्य रूप से कोरोना जांच की जाएगी। बनबसा के नेपाल बॉर्डर पर एक बार फिर से थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी। क्षेत्र में 100 बेडरूम के कोरोना केयर सेंटर तैयार किए गए हैं। जिनमें की कोरोना मरीजों को रखने की व्यवस्था होगी। व्यापक स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन एवं कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग को विशेष महत्व दिया जा रहा है। चम्पावत जिले के प्रवेश द्वार जगबूढ़ा पुल में स्वास्थ्य विभाग की टीम बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों पर लगातार टेस्टिंग कर रही है। टनकपुर व बनबसा में दो वैक्सीनेशन सेंटरों पर प्रत्येक दिन 500 से अधिक लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मिलने पर उनके लिए क्वारंटाइन सेंटर भी बना दिए गए हैं। एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख कोविड-19 के नियम का पालन अवश्य करें तथा अधिक से अधिक टेस्टिंग और वैक्सीनेशन कराएं।