जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत में आयुष विभाग की ओर से लगाया गया तीन दिवसीय आयुषकामीय शिविर, विभिन्न बीमारियों का हो रहा उपचार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आयुष विभाग की ओर से जिला पंचायत परिसर में आयोजित तीन दिवसीय आयुषकामीय शिविर का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी व ब्लॉक प्रमुख चम्पावत रेखा देवी ने किया। आयुषकामीय शिविर में कुल 10 स्टॉल अग्निकर्म, मर्म चिकित्सा, क्षारसूत्र, एमसीडी, रिवर्सल, आयुर्वेदिक, न्यूरोपैथिक, पंचकर्म, जलौका (लीच थेरेपी), बाल रोग, सामान्य चिकित्सा, योगा, नाड़ी परीक्षण, होम्योपैथिक चिकित्सा, आयुष हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र, औषधीय पौध प्रदर्शनी (जिला भेषज संघ की) आदि के माध्यम से रोगियों का को लाभान्वित किया जा रहा है।

शिविर में पहले दिन अग्निकर्म द्वारा मस्सों का इलाज तथा मर्म चिकित्सा द्वारा शरीर के विभिन्न अंगों के असहनीय दर्द का इलाज किया गया। शिविर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी चम्पावत डॉ. आनंद सिंह गुसांई के नेतृत्व में हुआ। शिविर के माध्यम से कुल 205 मरीजों का इलाज किया गया। आयुषकामीय शिविर 26 एवं 27 फरवरी को भी 10:00 बजे से 4:00 बजे तक जिला पंचायत परिसर में चलेगा। शिविर में कुल 12 चिकित्सक, 17 फार्मासिस्ट 11 योग अनुदेशक, 2 पंचकर्म सहायक तथा अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड