उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में घूमने आई पश्चिम बंगाल की पर्यटक की खाई में गिरने से मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। परिजनों के साथ हर्षिल और गंगोत्री घूमने आई पश्चिम बंगाल निवासी 41 वर्षीय महिला पर्यटक हर्षिल के समीप अचानक खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, आर्मी और स्थानीय निवासियों ने महिला को खाई से रेस्क्यू कर आर्मी अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायल महिला पर्यटक को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद गंगोत्री और हर्षिल घूमने आई मधुमिता भूमिक पत्नी गोपाल भूमिक उम्र 41 वर्ष निवासी 126/1 MG रोड 13 A हरिपुरदेवा पश्चिम बंगाल हर्षिल में लक्ष्मी नारायण मन्दिर के समीप अचानक 30 मीटर खाई में जा गिरी। मधुमिता के परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों सहित पुलिस और आर्मी जवानों ने खाई में गिरी महिला का रेस्क्यू कर आर्मी अस्पताल हर्षिल पहुंचाया। जहां से घायल महिला को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया। महिला पर्यटक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड