जनपद चम्पावतनवीनतम

स्वाला के समीप मलवा आने से एनएच पर यातायात बाधित, टनकपुर से घाट के बीच आज रात बंद रहेगा यातायात

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लगातार हो रही बारिश के चलते चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किलोमीटर 106 पर स्वाला के निकट लगातार मलवा आने से एनएच बन्द हो गया है। मलवा हटाने के लिए मशीनें तैनात कर दी गई हैं। लगातार मलवा आने से मलवा हटाने का कार्य शुरू नहीं हो सका है।


वहीं जनपद में लगातार हो रही बारिश एवं भारत मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावानी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग 09 आज रात्रि में सुरक्षा की दृष्टि से जनपद अंतर्गत ककराली गेट से चम्पावत की ओर तथा घाट से चम्पावत की ओर यातायात हेतु बंद रहेगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने सभी आमजन से अपील की है कि अनावश्यक वर्षात में किसी भी प्रकार की यात्रा से बचें तथा प्राकृतिक आपदा की घटना पर तत्काल नजदीकी प्रशासन को अवगत कराएं। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों समेत सभी विभागों के अधिकारियों को किसी भी प्रकार की प्राकृतिक घटना होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।