लोहाघाट : बाराकोट रोड पर लगा मलवे का ढेर, यातायात ठप
लोहाघाट। लोहाघाट बाराकोट रोड पर छड़खोला के पास आज शनिवार सुबह पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा आ गया। जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गई। मुख्य सड़क के बंद होने से कई वाहन और यात्री, कर्मचारी सड़क के दोनों और फस गए हैं। सड़क बंद होने की सूचना पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग की मशीने सड़क खोलने में जुट गई है। अधिशासी अभियंता कांडपाल खुद मौके पर रहकर सड़क खुलवा रहे हैं। अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल ने बताया पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा सड़क में आया हुआ है। सड़क खोलने के लिए उनके द्वारा दो जेसीबी मशीने लगाई गई हैं। दोपहर बाद तक सड़क खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।
