घर पहुंचने की जल्दी में ले लिया शॉर्टकट, बाइक चला रहे किशोर की मौत, अमन ने नहीं पहना था हेलमेट

काशीपुर। जसपुर में घर पहुंचने की जल्दी में शॉर्टकट लेना एक किशोर की जान को भारी पड़ गया। हाईवे से सर्विस रोड में उतरा किशोर सामने से आ रही दूसरी बाइक से हुई भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान देहरादून में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान किशोर ने हेलमेट नहीं पहना था।

मोहल्ला नई बस्ती निवासी मोहम्मद अनस (16) पुत्र मोहम्मद सईद शनिवार शाम फैज-ए-आम रोड स्थित डेयरी से दूघ लेकर बाइक से घर लौट रहा था। घर आने की जल्दी में उसने हाईवे के सही रास्ते को छोड़कर दूसरी ओर से जा रही सर्विस रोड को चुना। पतरामपुर मार्ग स्थित पुल के सर्विस रोड पर उसकी सामने आ रही बाइक से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद दूसरी बाइक पर सवार युवक वाहन छोड़ भाग गया।
गंभीर रूप से घायल अनस को एंबुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे काशीपुर रेफर किया गया। स्थिति नाजुक देख यहां से भी घायल को रेफर कर दिया गया। मृतक के भाई शहजाद ने बताया कि रविवार को जौलीग्रांट देहरादून में उपचार के दौरान अनस की मौत हो गई। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव घर ले आए। कोतवाल जगदीश सिंह ढकारिया ने बताया कि दूसरा बाइक सवार मौके से गायब था। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है।
मोटर व्हीकल अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस टीम प्रत्येक दिन चालानी कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन देने से बाज नहीं आ रहे हैं। जसपुर क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में 700 वाहनों का चालान कर 62 वाहनों को भारी जुर्माने के साथ सीज किया गया है। इनमें अनावश्यक रूप से बाइक पर घूमने वाले नाबालिग और हुड़दंगी शामिल हैं। अभय कुमार सिंह, एसपी, काशीपुर।