जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर # पुलिस शहीद दिवस सप्ताह के तहत शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धां​लजि दी

Ad
ख़बर शेयर करें -
दयानंद इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं को संबोधित करते एसएसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत।

टनकपुर। पुलिस इन दिनों पुलिस शहीद दिवस सप्ताह मना रही है। इसी के तहत क्षेत्र के पूर्व में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को भी याद किया गया। शहीद हुए पुलिस कर्मियों के स्कूलों में उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान छात्र छात्राओं को शहीद पुलिस कर्मियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें वर्तमान में घटित हो रहे अपराधों व उनकी रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले कदमों के प्रति जागरूक भी किया गया।
राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थी रहे शहीद पुलिस कर्मी ओमशंकर को श्रद्धांजलि दी गई। कोतवाली के एसएसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत व एसआई जितेंद्र बिष्ट ने शहीद विक्रांत के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उन्हें याद किया। इसके बाद दयानंद इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र रहे शहीद पुलिस कर्मी विक्रांत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के छात्र छात्राओं को शहीद विक्रांत सिंह के शौर्य व पराक्रम के बारे में बताते हुए उनके बलिदान के बारे में विस्तार से बताया कि वह किस प्रकार अपने कार्य के प्रति आत्मसमर्पण रहते हुए शहीद हुए तथा सभी विद्यार्थियों में भी अपने देश के प्रति समर्पण भाव रखने की शिक्षा दी। इस दौरान एसएसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत ने विद्यालय के छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बढ़ रहे साइबर क्राइम से बचने के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी। पुलिस की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. मनुश्रवा आर्य ने कोतवाली आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य माहेश्वरी पांडे, मीनाक्षी शर्मा, गायत्रीकृपा आर्य, सुरजीत, केशव सुशील, साक्षी आर्य, ज्योति, निर्मला आदि उपस्थित रहे। मालूम हो कि कांस्टेबल ओमशंकर गदरपुर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। वही आरक्षी विक्रांत सिंह बागेश्वर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे।

Ad
Ad