अनैतिक धंधे का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने होटल से 20 से अधिक लड़के लड़कियों को पकड़ा, तीन गिरफ्तार

रुद्रपुर। एएसडीआर होटल में चल रहे अनैतिक धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ कर 15 युवक-युवतियों का चालान किया है। पुलिस ने होटल से तीन किशोरियों को छुड़ाकर उनके साथ पकड़े गए तीन युवकों को पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा है।
बृहस्पतिवार को पुलिस को रवींद्र नगर मेंं मौजूद एएसडीआर होटल में किशोरियों के होने की सूचना मिली थी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम और आवास पुलिस ने मौके पर पहुंच कर होटल की जांच की थी। होटल के 10 कमरों में 20 से अधिक लड़के-लड़कियां साथ में मिले। पुलिस ने सभी के आईडी कार्ड की जांच के बाद उनसे पूछताछ की।
पुलिस ने वहां मौजूद 15 युवक-युवतियों को पुलिस एक्ट के तहत चालान किया। तीन किशोरियों को छुड़ाकर उनकी काउंसलिंग की बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसमें एक किशोरी स्कूली कपड़े भी पहने थी। तीन किशोरियों के साथ मौजूद ट्रांजिट कैंप शिवनगर निवासी उत्तम सरकार, मूल रूप से बंडा जिला शाहजहांपुर और हाल में कृष्णा काॅलोनी ट्रांजिट कैंप निवासी विपिन मौर्य और प्रीत नगर मलसी बिगवाड़ा निवासी इस्लाम मियां को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा।
होटल में मौजूद रजिस्टर में किशोरियों की एंट्री दर्ज नहीं थी। इसके अलावा अनियमितताएं भी वहां पाई गईं। साथ ही पता चला कि होटल में लोकल के लोगों को घंटे के हिसाब से कमरा मिलता है। पुलिस ने अनैतिक धंधा और देह व्यापार अधिनियम के तहत होटल संचालक मुखर्जी नगर दिल्ली निवासी आरेंद्र कुमार और होटल में मौजूद कर्मचारी गांव जलना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा निवासी जगदीश उर्फ जग्गू को गिरफ्तार कर जेल भेजा। शहर निवासी होटल मालिक ने होटल को किराए पर दे रखा है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामले में होटल मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। ठोस साक्ष्य मिलने पर उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी इस्लाम के मोबाइल मिली आपत्तिजनक वीडियो
रुद्रपुर। होटल एएसडीआर के तीसरी मंजिल में बने कमरे से एक किशोरी के साथ गिरफ्तार हुए आरोपी इस्लाम मियां के मोबाइल एक आपत्तिजनक वीडियो भी मिली है। इसमें वह किशोरी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने वीडियो जब्त कर आरोपी के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत अतिरिक्त कार्रवाई की है।
