उत्तराखण्डहादसा

उत्तराखंड # बोलरो जीप खाई में गिरी, कार सवार 12 यात्रियों में से तीन की मौत, नौ का किया रेस्क्यू

Ad
ख़बर शेयर करें -




उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाइवे ओजरी डबरकोट में बोलेरो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इसमें 12 लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा करीब साढ़े नौ बजे हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं 108 एंबुलेंस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ फोर्स की टीम ने बचाव कार्य को पूरा किया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नौ घायल व्यक्तियों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ये सभी महाराष्ट्र के रहने वाले थे और सभी यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी करके लौट रहे थे। नौ घायल व्यक्तियों को घटनास्थल से 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है।

Ad
Ad