उत्तराखंड : उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने इतिहासकार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग, खटीमा की राजनीति में आ सकता है भूचाल…

उत्तराखंड विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष और खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक इतिहासकार के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि इतिहासकार ने अपनी पुस्तक में राणा थारू समाज के लोगों के प्रति बेहद ही निंदनीय टिप्पणी की है। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया में पोस्ट की है। उस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि इतिहासकार ने अपनी पुस्तक में किसी अन्य लेखक की ओर से लिखी हुई बात का हवाला दिया है, वहीं दूसरी ओर तमाम लोग कह रहे हैं कि आखिर ऐसी बात लिखने की जरूरत ही क्या थी। कमेंट करने वाले किताब में राणा थारू समाज के खिलाफ लिखी हुई बात को कथित तौर पर एक राजनीतिक दल का प्रोपगैंड बता रहे हैं। उत्तराखंड में खटीमा क्या मायने रखता है, ये बात किसी से छिपी हुई नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि भुवन कापड़ी की सोशल मीडिया पोस्ट और उस पर आ रहे कमेंट खटीमा की राजनीति में बड़ा भूचाल लाने वाले हैं…..




