उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड: रेलवे स्टेशन रोड के पास प्लाट में मिला भ्रूण, पुलिस के पहुंचने से पहले उठाकर ले गई चील

ख़बर शेयर करें -

प्लाट में पड़े भ्रूण को देखकर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही भ्रूण को एक चील उठा कर ले गई थी। मामला ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन रोड के पास का है। पुलिस अब भ्रूण की तलाश कर रही है। साथ ही घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार शाम करीब पांच बजे लोगों ने रेलवे स्टेशन रोड (पुराना बस अड्डा रोड) के समीप एक प्लाट मे भ्रूण को पड़े हुए देखा। स्थानीय निवासी एडवोकेट अमित वत्स को किसी व्यक्ति ने फोन पर भ्रूण के होने की सूचना दी। जिस पर अमित वत्स ने कोतवाली के एसएसआई उत्तम रमोला को फोन कर घटना की जानकारी दी। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही भ्रूण को एक चील उठा कर ले गई। जिस स्थान पर भ्रूण पड़ा हुआ था उसी के बगल में एक सेनैट्री पैड भी पड़ा था। जिससे आशंका जताई जा रही है कि इसी में लपेट कर भ्रूण को यहां फेंका गया है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने चील को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन चील एक छत से दूसरी छत पर उड़ती रही। पुलिस अब घटना स्थल के समीपवर्ती सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस अभी कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसएस बिष्ट ने बताया कि मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।

Ad