उत्तराखण्डनवीनतमपिथौरागढ़शिक्षा

उत्तराखंड : हाईस्कूल टॉपर प्रियांशी का लक्ष्य एयरफोर्स अधिकारी बनना, प्रतिदिन इतने घंटे की नियमित पढ़ाई

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में टॉपर प्रियांशी रावत का लक्ष्य एयरफोर्स अधिकारी बनने का है। प्रियांशी प्रतिदिन 3 से 4 घंटे नियमित पढ़ाई करती है। गणित का एक घंटे ट्यूशन पढ़ती थी। प्रियांशी ने बताया कि उसे मैरिट में आने का पूरा विश्वास था, परंतु आज जब उसे 500 में 500 अंक मिले तो वह चकित रह गई। प्रियांशी ने बताया कि उनके सभी पेपर बहुत अच्छे गए थे। अब जब उन्हें शत प्रतिशत अंक मिले हैं तो वह आत्मविश्वास से लबरेज हैं। प्रियांशी ने जेबीएसजी इंटर कालेज गंगोलीहाट से परीक्षा दी थी। वह साधना पब्लिक स्कूल बेरीनाग से पढ़ीं। साधना बचपन से ही मेधावी रहीं। इधर बोर्ड परीक्षा में 500 में से 500 अंक अर्जित करने वाली प्रियांशी का कहना है कि सौ प्रतिशत अंक मिलना नियमित पढ़ाई और मेहनत का फल है।

Ad

प्रियांशी के पिता हैं पूर्व सैनिक

प्रियांशी की सफलता पर घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा है। उनके पिता राजेश रावत पूर्व सैनिक है और वर्तमान में बेरीनाग व्यापार मंडल अध्यक्ष हैं। माता रजनी रावत साधना पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं। प्रियांशी का छोटा भाई है। टॉपर प्रियांशी सामाजिक क्षेत्र में भी आगे रहती हैं। बेरीनाग रामलीला में जब महिलाएं भी पात्र बनने लगीं तो सबसे पहले मंचन में प्रियांशी ने राम के पात्र की भूमिका निभाई। प्रियांशी की इस उपलब्धि से बेरीनाग सहित पूरे जिले में खुशी व्याप्त है। प्रियांशी रावत मूल रूप से तहसील गनाईं गंगोली के वैशाली गांव की हैं। वर्तमान में उनके पिता राजेश रावत ने बेरीनाग में मकान बनाया है। अब परिवार बेरीनाग में रहता है।

Ad