उत्तराखंड: महिलाओं का आक्रोश देख उल्टे पांव लौटना पड़ा स्पीकर ऋतु खंडूरी को, लगे गंभीर आरोप, वीडियो देखें
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। उन्हें अब अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में स्थानीय जनता के विरोध के चलते उल्टे पांव लौटने को मजबूर होना पड़ा है। स्पीकर के खिलाफ महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की और उन्हें जल्द से जल्द चले जाने को कहा।
दरअसल विधानसभा अध्यक्ष कोटद्वार के लालपानी में आपदा प्रभावित इलाके का जायजा लेने पहुंची थीं मगर यहां लोगों ने उनका स्वागत नारेबाजी कर किया। परेशान महिलाओं ने आरोप लगाया कि विधायक ने कोई मदद नहीं की बल्कि वो तो फोटो खिंचवाने और अपनी राजनीति चमकाने में लगी हैं।