उत्तराखंड : नकबजनी कर चोरों ने दुकान से सात लाख के कपड़े और 1.73 लाख की नकदी पर हाथ साफ किया

हरिद्वार। हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली पुलिस को चोरों ने बड़ी चुनौती दी है। चोरों ने नकबजनी कर एक दुकान से करीब सात लाख रुपये के गारमेंट्स/कपड़ों के साथ ही करीब पौने दो लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया है। नकबजनी करते वक्त किसी को कानों कानों खबर नहीं हुई। घटना का पता दुकानदार को सुबह के वक्त लगा। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित दुकानदार सावेद के मुताबिक, उसकी दुकान लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर स्थित है। सोमवार सुबह जब वह दुकान को खोलने पहुंचा तो चोरी होने की जानकारी मिली। चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से से दीवार तोड़कर/नकब लगाकर दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के मुताबिक, दुकान से 7 लाख रुपए का कपड़ा और एक लाख 73 हजार रुपए की नकदी गायब है। पीड़ित दुकानदार ने व्यापार मंडल के साथ कोतवाली पहुंचकर चोरी की तहरीर दी।
वहीं सुल्तानपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित गोयल ने पुलिस से अपील करते हुए चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है। जबकि सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल पंवार ने बताया कि चोरी की घटना की तहरीर प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है. शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। मालूम हो कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में चोरों ने खेतों में पानी की सप्लाई के लिए लगी मोटर पर हाथ साफ किया है। क्षेत्र में लगभग एक दर्जन मोटर चोरी हो चुकी हैं। जिसे लेकर क्षेत्र के किसानों में भी काफी आक्रोश है। किसानों द्वारा पुलिस को तहरीर भी दी गई है।

