उत्तराखंड : नशे की तलब मिटाने के लिए बैंक को ही बना लिया निशाना, ताले तोड़ कर लॉकर तक भी पहुंच गए थे
नशे की लत में जकड़े दो नशेड़ी तलब मिटाने के लिए रात के अंधेरे में हथौड़े से बैंक के ताले तोड़ते हुए लॉकर तक पहुंच गए। तमाम कोशिशों के बाद भी वह बैंक का लॉकर नहीं तोड़ पाए।अल्मोड़ा पुलिस के मुताबिक रविवार रात अज्ञात लोगों ने रानीखेत के नैनीताल बैंक के ताले तोड़ दिए थे। उन्होंने बैंक का डबल लॉकर भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया था। थानाध्यक्ष हेमचंद्र पंत के नेतृत्व में टीम ने बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच की। आखिरकार पुलिस ने आरोपियों को हाईडिल कालोनी रानीखेत से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अर्जुन कुमार व अतुल कुमार निवासी धनियाकोट बेतालघाट नैनीताल बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह नशे के आदी हैं। नशे के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। तलब मिटाने के लिए उन्होंने बैंक में सेंध लगाई। पुलिस छानबीन में सामने आया कि आरोपी बैंक से दो डायरी और 400 रुपये ले गए। वह पैसेे उन्हें एक ड्रावर से मिले थे। बड़ा हाथ मारने की फिराक में आए दोनों आरोपी चार सौ रुपये लेकर गए। उस पैसे से उन्होंने नशा किया। बैंक में वारदात से पुलिस की प्रतिष्ठा पर बन आई थी। खुद एसएसपी आरसी राजगुरु इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे। उन्होंने सीओ तिलक राम वर्मा से टीम का गठन कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस टीम में एएसआई बद्री सिंह भंडारी, हेड योगेंद्र प्रकाश, होमगार्ड भुवन नाथ, मनोज करायत शामिल रहे। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि बीते 11 अक्टूबर को उन्होंने खिरखेत में नारायण सिंह की दुकान का ताला तोड़कर कुछ नगदी व सामान पर हाथ साफ कर किया था। इसके अलावा आरोपियों ने पातली में सात हजार रुपये की चोरी की थी।
नैनीताल बैंक प्रबंधक चेतन तिवारी निवासी जज फार्म हल्द्वानी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहना है कि रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस की ओर से सूचना मिली मिली कि बैंक के ताले टूटे हुए हैं। आनन-फानन में वह बैंक पहुंचे। देखा तो अज्ञात चोरों ने बैंक के प्रवेश स्थान के ताले तोड़े हुए हैं। अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त- व्यस्त था। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर बैंक लूटने के इरादे से अंदर आए थे, लेकिन वे लॉकर नहीं तोड़ पाए। छानबीन की गई तो बैंक से दो डायरी और डायरी में रखे 400 रुपये गायब मिले।