उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (UUSDA) करेगी चम्पावत व टनकपुर नगरों का कायाकल्प, जनता की तमाम समस्याएं होंगी दूर


चम्पावत। शहरी विकास विभाग देहरादून के अधीन गठित संस्था उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (UUSDA) द्वारा चम्पावत नगर में पेयजल सीवरेज ड्रेनेज, सड़क निर्माण इत्यादि विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार किए जाने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय विभागों के साथ बैठक की गई। सचिव शहरी विकास आनंद वर्धन के निर्देशों के अनुपालन में शहरी विकास विभाग का तकनीकी व सामाजिक विशेषज्ञों का दल चम्पावत पहुंचा। दल ने मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत के सहयोग से नगर स्तर पर नगर पालिका, जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई विभाग इत्यादि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चम्पावत में पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज, सड़क निर्माण इत्यादि विकास कार्य की जाने हेतु विभागों से परियोजना निर्माण हेतु जानकारी प्राप्त की। इस जानकारी व डीपीआर आदि दस्तावेजों की सहायता से चम्पावत में बुनियादी सुविधाओं की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
दल के अधिकारियों ने बताया कि चम्पावत व टनकपुर नगर को मध्यम श्रेणी के नगरों में अवस्थापना विकास परियोजना के अंतर्गत चयनित किया गया है। इस परियोजना में चयनित विभिन्न नगरों के लिए 2812 करोड़ की स्वीकृति भारत सरकार से UUSDA को प्राप्त हो गई है। जिससे चम्पावत व टनकपुर में भी कार्य किए जाएंगे। दल के अधिकारियों ने बताया कि पेयजल सुविधाओं को 24 गुणा 7 किया जाएगा। पानी के अपव्यय को कम किए जाने के उद्देश्य से वाटर मीटर लगाए जाएंगे। पेयजल आपूर्ति को स्वचालित करने हेतु स्काडा तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। निशुल्क कनेक्शन किए जाएंगे। सीवरेज नेटवर्क बिछाया जाएगा व सीवरेज शोधन संयंत्र स्थापित किया जाएगा व सीवरेज कनेक्शन भी किए जाएंगे। वर्षा जल की निकासी हेतु नाली व ड्रेनेज प्रणाली तैयार की जाएगी। सड़क निर्माण के साथ- साथ फड़ ठेली व्यापारियों हेतु वेंडिंग जोन तैयार किए जाएंगे। आधुनिक फुटपाथ, पार्क, पार्किंग इत्यादि का निर्माण किया जाएगा। यह दल आगामी कुछ दिनों तक चम्पावत में भ्रमण कर परियोजना की रूपरेखा तैयार करेगा। इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र में हाउसहोल्ड सर्वेक्षण कराए जाने हेतु स्थानीय सर्वेक्षणकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। दल ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान जनता से घर-घर जाकर कुछ प्रश्न किए जाएंगे, इस हेतु गूगल फॉर्म तैयार किया गया है। जिसमें जनता से पानी, सीवरेज आदि संबंधी आवश्यक सवाल पूछे जाएंगे। प्राप्त उत्तर के आधार पर आधारभूत आंकड़े प्राप्त किए जाएंगे। बैठक में शहरी विकास विभाग दल के सुरेश खंडूरी, काशीनाथ तिवारी, राजेश बहुगुणा व अनिल परिहार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

