उत्तराखण्डनवीनतमहादसा

उत्तराखंड : खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, क्रिकेट खेलकर लौट रहे बच्चों ने ली लिफ्ट और हो गए हादसे के शिकार, चालक कूदकर हुआ फरार

ख़बर शेयर करें -
Uttarakhand: Utility vehicle fell into ditch, children returning after playing cricket took lift and became victims of accident, driver escaped by jumping

उत्तराखंड में टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लाक के पुजार गांव मोटर मार्ग पर रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, वाहन चालक ने छलांग लगा दी और फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन UK 07 CC 2261 रेत लेकर जा रहा था। इस बीच क्रिकेट खेलकर लौट रहे पुजार गांव के तीन बच्चे रास्ते में लिफ्ट लेकर पिकअप वाहन में चढ़ गए थे। कुछ दूर जाने पर वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

खाई में गिरते ही वाहन की परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और शवों को निकाला। थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने तीन बच्चों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अभी टीम शवों को निकालने में जुटी है। वहीं, वाहन चालक विजेंद्र लाल(50) निवासी ग्राम ल्वाखा की तलाश की जा रही है।

मृतकों के नाम
गौरव(11) पुत्र मनोज व्यास निवासी पुजार गांव, टिहरी।
शंकर(10) पुत्र धर्मानन्द, निवासी पुजार गांव, टिहरी।
अखलेश(14) पुत्र प्रकाश लाल, निवासी पुजार गांव, टिहरी।

Ad