उत्तराखण्डनवीनतमहरिद्वार

उत्तराखंड : खंड शिक्षा अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में रिश्वतखोरों के खिलाफ विजिलेंस का अभियान लगातार जारी है। सीएम पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की विभागीय जांच खण्ड शिक्षाधिकारी खानपुर हरिद्वार द्वारा की जा रही थी। जिसमें खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता/अध्यापक को जांच में क्लीन चिट देने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता द्वार उक्त सम्बन्ध में शिकायत सतर्कता अधिष्ठान में की गयी। शिकायत का तुरंत संज्ञान लेते हुए एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय धीरेंद्र गुंज्याल के निर्देश पर शुक्रवार 12 जुलाई को सतर्कता अधिष्टान (विजिलेंस)देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा अयाजुदीन खण्ड शिक्षाधिकारी खानपुर हरिद्वार को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं निदेशक सतर्कता वी मुरुगेशन के द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

Ad