चम्पावत : जानवर चरा रहे युवक की पहाड़ी से गिरने के चलते हुई मौत
चम्पावत/बाराकोट । बाराकोट विकासखंड के छीड़ाबांस गांव के एक युवक की पहाड़ी से करीब 150 मीटर नीचे सड़क पर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद बाराकोट चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को निकाला।
बाराकोट पुलिस चौकी के प्रभारी हरीश प्रसाद के मुताबिक महेंद्र कुमार (27) पुत्र दर्शन राम, निवासी छीड़ाबांस 12 जुलाई की दोपहर करीब डेढ़ बजे गांव के पास के जंगल में पशुओं को चुगाने ले गया था। इसी दौरान वह पहाड़ी से 150 मीटर नीचे वाली सड़क पर गिर गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को खाई से बाहर निकाला। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा गया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। युवक अविवाहित था।