नवीनतम

उत्तराखंड में पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान, चार जून को आएंगे नतीजे

ख़बर शेयर करें -
पत्रकार वार्ता करते मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम।

लोकसभा चुनाव को लेकर आज भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार जून को मतगणना होगी। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसमें तीन सीटें गढ़वाल और दो सीट कुमाऊं मंडल में हैं।

जानें महत्वपूर्ण तिथियां

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि –  20 मार्च, 2024 (बुधवार)
  • नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि-  27 मार्च, 2024 (बुधवार)
  • नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि –  28 मार्च, 2024 (गुरुवार)
  • नाम वापसी की अंतिम तिथ-  30 मार्च, 2024 (शनिवार)
  • मतदान की तिथि – 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार)
  • मतगणना की तिथि- 04 जून, 2024 (मंगलवार)

उत्तराखंड में मतदाता
कुल मतदाता- 83, 21,207 लाख
पुरुष मतदाता- 43.08 लाख
महिला मतदाता- 40.12 लाख
थर्ड जेंडर – 297
85 साल से ऊपर मतदाता – 65177
युवा मतदाता- 145202
दिव्यांग मतदाता- 79965
11729 पोलिंग स्टेशन
93357 कुल सर्विस मतदाता

बता दें कि 2019 में भी उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। तब कुल 57.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। यह आंकड़ा वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में कम था। नैनीताल संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 66.39 प्रतिशत और पौड़ी में सबसे कम 48.78 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि 2014 में 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ था।

भाजपा पांचों सीटों पर घोषित कर चुकी प्रत्याशी, कांग्रेस अभी तीन पर…

बता दें कि, उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट हैं। चुनाव के लिए भाजपा पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पौड़ी गढ़वाल सीट पर सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है। कांग्रेस ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। टिहरी गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी सीट से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा पर दांव खेला गया है। दो सीटों पर अभी भी सस्पेंस बना है।

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: जानें चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें, वोटिंग के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Sat, 16 Mar 2024 06:10 PM IST

सार

37170 Followersदेहरादून

 Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। 

Lok Sabha Chunav 2024 Uttarakhand Chief Electoral Officer Press Conference regarding Election

मुख्य चुनाव अधिकारी की पत्रकार वार्ता – फोटो : अमर उजाला

Reactions

विस्तारFollow Us

उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार जून को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। 

Trending Videos

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: प्रदेश की पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान, चार जून को आएंगे नतीजे

जानें महत्वपूर्ण तिथियां

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि –  20 मार्च, 2024 (बुधवार)
  • नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि-  27 मार्च, 2024 (बुधवार)
  • नाम निर्देशन पत्रों की जांच की तिथि –  28 मार्च, 2024 (गुरुवार)
  • नाम वापसी की अंतिम तिथ-  30 मार्च, 2024 (शनिवार)
  • मतदान की तिथि – 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार)
  • मतगणना की तिथि- 04 जून, 2024 (मंगलवार)

उत्तराखंड में मतदाता

  • कुल मतदाता- 83, 21,207 लाख 
  • पुरुष मतदाता- 43.08 लाख 
  • महिला मतदाता- 40.12 लाख
  • थर्ड जेंडर –        297
  • 85 साल से ऊपर मतदाता – 65177
  • युवा मतदाता-   145202 
  • दिव्यांग मतदाता- 79965 
  • 11729 पोलिंग स्टेशन
  • 93357 कुल सर्विस मतदाता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वोटिंग के दौरान मतदाता की पहचान के लिए फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र या आयोग द्वारा अनुमोदित नीचे दिए गए दस्तावेजों से मतदाता की पहचान की जाएगी।

मतदाता की पहचान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • बैंक/डाकघर की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक
  • श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पेन कार्ड
  • एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
  • भारतीय पासपोर्ट
  • फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख
  • केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रमों और सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों के द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
  • सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किये गये आधिकारिक पहचान-पत्र
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी विशिष्ट विकलांगता फोटो पहचान-पत्र (यूडीआईडी)

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड