बनबसा में सात ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

बनबसा। पुलिस ने एक युवक को सात ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बैराज पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने कैनाल गेट के पास चैकिंग के दौरान विनोद जोशी पुत्र मोहन देव जोशी निवासी भीम दत्त नगरपालिका वार्ड नं 18 कटान जिला कंचनपुर (नेपाल) को स्कूटी संख्या- म 2 प 5624 से बनबसा से नेपाल जाते हुए 7.03 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 8/21/60 NDPSएक्ट के तहत मुकदम्मा दर्ज किया गया है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम में बैराज चौकी प्रभारी गोविंद बिष्ट, कांस्टेबल जीवन पांडे, अनिल कुमार शामिल रहे।
