बनबसा में बाइक की टक्कर से युवक घायल
बनबसा में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायल युवक के साथ आए उसके दोस्त के मुताबिक वह अपनी बाइक साइड लगाकर बैठे थे। जिसके बाद गली से तेज रफ्तार आई एक अज्ञात बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी और वह लोग खेत में जा गिरे। इससे दीपक राम निवासी मुख्य बाजार के सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं साथी नीरज सिंह को भी हल्की चोट आई है। एंबुलेंस के माध्यम से युवक को संयुक्त अस्पताल लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर भेजा गया है। डॉ. अमान अंसारी ने कहा हालत स्थिर है।

