लोहाघाट : नौकरी के लिए घर से गुजरात निकला युवक लापता, आखिरी बार बरेली से हुई थी बात
लोहाघाट/चम्पावत। नौकरी के लिए घर से निकला बाराकोट विकास खंड क्षेत्र के ग्राम काकड़ का एक युवक लापता हो गया है। युवक का 16 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।
युवक की पत्नी रेनू अधिकारी ने लोहाघाट थाने में दी तहरीर में कहा कि उनके पति जगदीश सिंह अधिकारी (42) चार नवंबर को काकड़ से गुजरात के लिए निकले थे। बरेली पहुंचने के बाद उनसे बात हुई। इसमें उन्होंने बताया कि ट्रेन छूटने के कारण अब दूसरे दिन गुजरात के लिए रवाना होंगे। दूसरे दिन उनसे बात करने का प्रयास किया या तो उनका फोन स्विच ऑफ आया। उसने गुजरात फोन किया, लेकिन वहां भी उनके पति के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। पीड़िता ने पुलिस से पति की खोजबीन की मांग उठाई। एसओ अशोक कुमार ने बताया कि लापता युवक की खोजबीन की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी समेत तमाम लोगों ने जगदीश की फोटो शेयर कर उसका पता लगने पर जानकारी देने की अपील की है।


