पाटी ब्लाक की एक और सड़क में हो रहे घटिया डामरीकरण की युवाओं ने खोली पोल, कार्रवाई की मांग
चम्पावत। विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के पाटी ब्लॉक के युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर हो गए हैं। युवा सोशल मीडिया के जरिये क्षेत्र में घटिया गुणवत्ता से बनाई जा रही सड़कों की पोल खोल रहे हैं। तपनीपाल के बाद अब युवाओं ने पाटी ब्लॉक की जौलाड़ी-जैरोली निर्माणाधीन सड़क में घटिया डामरीकरण का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल किया है। आक्रोशित लोगों ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेज इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। डामरीकरण का कार्य सत्तारूढ़ दल के एक कार्यकर्ता का बताया बताया जा रहा है। जांच न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। क्षेत्र के युवाओं ने 1.52 मिनट और 2.51 मिनट के दो वीडियो वायरल किए हैं। इसमें कहा जा रहा है कि करीब तीन दिन पूर्व ही सड़क पर डामर डाला गया था। घटिया गुणवत्ता के साथ मिट्टी के ऊपर डाला गया डामर हाथ से ही उखड़ जा रहा है। लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी मुश्किल से सड़कों का निर्माण होता है, उसके बावजूद भी ठेकेदार की मनमानी और विभाग की घोर लापरवाही ग्रामीणों के साथ छलावा है। घटिया गुणवत्ता के साथ बनने वाली सडक़ें कुछ ही समय बाद बर्बाद हो जाती है। टूटी सड़कों पर चलने से ग्रामीणों को जान जोखिम में डालनी पड़ती है। ग्राम प्रधान ललिता, आशा देवी, बीडीसी सदस्य माया देवी, राकेश सिंह बोहरा, रोहित सिंह, शिवराज सिंह, चरण सिंह मेहता, विक्रम सिंह, हिमांशु मेहता, मयंक मेहता, पृथ्वी मेहता, कपिल मेहता, गौरव बिष्ट, यशपाल सिंह, शेर सिंह, हिमांशु मेहता, शेर सिंह आदि ने डामरीकरण कार्य की जांच न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।