पुलिस प्रशासन ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया, मास्क भी पहनाए
टनकपुर। पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत अभियान चला कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की नेतृत्व में परिवहन व पुलिस विभाग की ओर से टनकपुर और बनबसा में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर चलाए गए अभियान के तहत वाहन चला रहे और उसमें सवार लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उनसे नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए 20 चालकों का चालान भी किया गया और उनसे अर्थदंड भी वसूला गया। इस दौरान बगैर हैलमेट पहले दोपहिया वाहन चालकों को चालान काटने के साथ ही बदले में हैलमेट भी दिए गए। इतना ही नहीं जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने थे, उन्हें मास्क भी पहनाए गए। अभियान में एआरटीओ रश्मि भट्ट, सीओ अविनाश वर्मा, थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, सचिन कुमार, साकिर अली, सुरेश कुमार, वीरेंद्र नेगी, हरीश मेहरा, कुलदीप चौहान, करनैल सिंह आदि शामिल रहे।