जनपद चम्पावतलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट में प्रशासन ने चार पक्के मकान किए ध्वस्त

ख़बर शेयर करें -
लोहाघाट में सरकारी भूमि में अतिक्रमण कर बनाए गए भवन को ध्वस्त करती प्रशासन की टीम।
लोहाघाट में सरकारी भूमि में अतिक्रमण कर बनाए गए भवन को ध्वस्त करती प्रशासन की टीम।

चम्पावत। लोहाघाट नगर क्षेत्र में सरकारी भूमि में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। राजस्व, पुलिस और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण कर बनाए जा रहे चार पक्के मकानों को ध्वस्त करने के साथ दो रेहड़ियों को भी जब्त किया। गुरुवार को एसडीएम रिंकू बिष्ट के निर्देश पर राजस्व, पुलिस और नगर पंचायत की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। एसडीएम ने बताया कि आदर्श कॉलोनी के भेड़खान में दो मकानों व पंचेश्वर टैक्सी स्टेंड में बनाए जा रहे दो पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस स्टेशन के समीप पहाड़ी का खोदान कर लगाई गई रेहड़ी और केंद्रीय विद्यालय के सामने रेहड़ी लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। दोनों रेहड़ियों को जब्त कर लिया है। टीम में तहसीलदार हरीश नाथ, ईओ मो.इस्लाम, कानूनगो महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड