जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

मां पूर्णागिरि मेला # टैक्सी यूनियन अध्यक्ष व नायकगोठ पार्किंग ठेकेदार पर प्रशासन ने पांच-पांच हजार का अर्थदंड

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम के मेले में पार्किंग ठेकेदार व टैक्सी यूनियन द्वारा अवैध वसूली की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। मेला मजिस्ट्रेट ने यूनियन अध्यक्ष व ठेेकेदार को नोटिस भेजा था। दोनों की ओर से संतोषजनक जवाब न मिलने पर मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने दोनों पर पांच—पांच हजार का अर्थदंड लगाया है। पार्किंग ठेकेदार पर आरोप लग रहे हैं कि वह साइकिल से यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से पार्किंग शुल्क वसूल रहा है। वहीं टैक्सी यूनियन अध्यक्ष पर ठूलीगाड़ भैरव मंदिर के बीच टैक्सी चलवाने के लिए 1200 रुपये की वसूली कर रहे हैं। मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने दोनों को नोटिस भेजा। जिस पर दोनों टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विनोद बिष्ट व वाहन पार्किंग ठेकेदार गणेश महर द्वारा स्पष्टीकरण में अवैध वसूली नहीं किए जाने की बात कही गई। वहीं जांच पड़ताल करने के बाद मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने दोनों व्यक्ति टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विनोद बिष्ट एवं पार्किंग ठेकेदार गणेश महर पर पांच— पांच हजार का अर्थदंड दिए जाने का नोटिस भेजा है। यह धनराशि दोनों को रेडक्रास सोसायटी में जमा करनी होगी। मालूम हो कि टैक्सी संचालकों से अवैध वसूली के विरोध में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार धरने पर बैठे थे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड