धूमधाम से मनाया गया सरस्वती शिशु मंदिर चमदेवल का वार्षिक महोत्सव
चम्पावत/लोहाघाट। शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर चमदेवल का वार्षिक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता हरगोविंद सिंह बोहरा एवं विशिष्ट अतिथि ललित मोहन पांडे द्वारा किया गया। शिशु मंदिर व्यवस्थापक जोगा सिंह धौनी, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह, आचार्य व आचार्या आदि ने बैज अलंकरण कर मुख्य अतिथि का गर्म जोशी से जोरदार स्वागत किया। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के कार्यक्रम देख उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हुए। कुमाऊंनी लोकगीत गायक तरुण भट्ट ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरगोविंद सिंह बोहरा ने कार्यक्रम में उपस्थित माता व बहनों एवं अन्य लोगों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संरक्षक एवं मार्गदर्शक हरिश्चंद्र पंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ आरएसएस पदाधिकारी बची सिंह पुजारी, कुंवर सिंह प्रथौली, सेवानिवृत नायब तहसीलदार कल्यान सिंह धौनी, नर सिंह, विकास पाटनी, शंकर चंद्र, धामी राहुल पुजारी, रमेश चंद्र कलौनी आदि मौजूद रहे।