बनबसा : बाढ़ में फंसे लोगों के लिए देवदूत बनी पुलिस
बनबसा/चम्पावत। जनपद में लगातार हुई बारिश की वजह से बनबसा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचपकरिया एवं देवीपुरा में भारी जल भराव/बाढ़ होने के कारण लोग घरों में फंस गए थे। सूचना मिलते ही एसडीएम आकाश जोशी, सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में थाना बनबसा पुलिस, एसडीआरएफ तथा एनडीआरफ टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर बाढ़ में फंसे 165 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।