उत्तराखण्डनवीनतम

बड़ी खबर : 49 राजस्व निरीक्षक व 6 रजिस्ट्रार कानूनगो बने नायब तहसीलदार, सूची देखें

ख़बर शेयर करें -

राज्य में नायब तहसीलदारों की नितान्त कमी के दृष्टिगत राजकीय कार्यहित में उत्तराखण्ड अधीनस्थ राजस्व कार्यपालक (नायब तहसीलदार) सेवा नियमावली, 2009 यथा समय-समय पर संशोधित प्राविधानित नियम – 20 (6) के आलोक में नायब तहसीलदार प्रोन्नति कोटे के रिक्त पदो के सापेक्ष विद्यमान व्यवस्था के अनुसार एक वर्ष से अनधिक अवधि (364 दिन) अथवा उससे पूर्व सेवानिवृत्ति की दशा में सेवानिवृत्त की तिथि तक या नियमित चयन होने तक जो भी पहले हो, तक के लिए वरिष्ठता क्रम में निम्नाकिंत 49 राजस्व निरीक्षक एवं 06 रजिस्ट्रार कानूनगो संवर्गीय कार्मिको कुल 55 कार्मिको को नायब तहसीलदार के पद स्थानापन्न / तदर्थ रूप से स्तम्भ – 5 पर तैनात करते हुए जनपद आवंटित किया जाता