चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट के युवा नकुल शाह का निधन हुआ, क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ी

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। नगर की चौक बाजार में रहने वाले युवा नकुल शाह पुत्र उदय लाल शाह का उपचार के दौरान निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे लोहाघाट क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। नकुल अपने मृदु व्यवहार के चलते पूरे लोहाघाट क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। नकुल के निधन पर क्षेत्र वासियों ने गहरा दुख जताया है। उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा।

Ad

बताया जा रहा है कि नकुल की अचानक तबियत बिगड़ने पर दो दिन पहले परिजन उन्हें बरेली ले गए थे। हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बरेली से दिल्ली उपचार के लिए ले जाया गया था। दिल्ली से वापस घर को लाने के दौरान नकुल का सोमवार सुबह दुखद निधन हो गया। युवा नकुल के निधन पर पूरे लोहाघाट में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर लोहाघाट के समस्त व्यापारियों व कई जनप्रतिनिधियों ने दुख जताया है। उनके निधन से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। नकुल के दुखद निधन पर चौक बाजार के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। नकुल लोहाघाट में टैंट हाउस चलाते थे। उनके निधन की खबर सुन बड़ी संख्या मे लोग उनके आवास में पहुंचे।