पूर्णागिरि मेले में बम निरोधक दस्ता, पीएसी और एसडीआरएफ रहेगी तैनात

टनकपुर/चम्पावत। आगामी 15 मार्च से आरंभ हो रहे मां पूर्णागिरि मेले में पुलिस-प्रशासन सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर रहा है। तीन माह चलने वाले मेले में बाहरी जनपदों की पुलिस तैनात रहेगी। पूर्णागिरि धाम में एक बम निरोधक दस्ता भी मेला अवधि तक रहेगा।

सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि 14 मार्च से पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा। एक बम निरोधक दस्ता भी तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस के कुमाऊं रेंज से 20 एसआई पुरुष, 4 एसआई महिला, 100 पुरुष कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, 32 महिला कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एक बम निरोधक दस्ता, दो फायर वाहन, नौ अनुचर कुक, ट्रैफिक पुलिस के चार एसआई, 11 कांस्टेबल, एलआईयू के एक एसआई, आठ कांस्टेबल मिल गए हैं। जबकि जिले के 100 पुलिस कर्मी, दो कंपनी पीएसी, दो यूनिट एसडीआरएफ, एक प्लाटून जल पुलिस रहेगी। आग की घटना रोकने के लिए टुन्यास, काली मंदिर में पंप की व्यवस्था की गई है। भैरव मंदिर, ठूलीगाड़, बनबसा बैराज में एक-एक फायर वाहन रहेंगे।
