चंपावत

चम्पावत : नियमितता की एसआईटी जांच के लिए दिया धरना

Ad
ख़बर शेयर करें -

पाटी/चम्पावत। दुबड़ सहकारी समिति में अनियमितता की एसआईटी जांच के लिए किसान संगठन के संयोजक हरीश शर्मा के नेतृत्व में धरना दिया गया। संगठन ने किसानों की बकायेदारी हटाने, ऋण-जमा अनुपात ठीक करने, किसानों को फसल बीमा का लाभ देने, दुबड़ समिति में गबन की एसआईटी जांच की मांग की। किसान खुशाल सिंह बोहरा, केशव दत्त, भुवन सिंह, महेश मथेला आदि ने कहा कि समिति सचिव की अनियमितता के मामले में जल्द जांच की जानी चाहिए। धरना देने वालों में घनश्याम सकलानी, हरीश बोहरा, चेत सिंह, दीपक चंद्र, मोहित कुमार, बलवंत सिंह बोहरा, रघुवर दत्त आदि शामिल रहे।

Ad Ad

Ad