चंपावतशिक्षा

चम्पावत : तीनों निलंबित शिक्षक बहाल, दो का दूरस्थ स्कूल में हुआ तबादला

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के कोटकेंद्री राजकीय जूनियर हाईस्कूल के निलंबित प्रधानाध्यापक सहित तीनों शिक्षकों को जांच के बाद बहाल कर दिया गया है। हालांकि प्रधानाध्यापक और एक शिक्षिका के दुर्गम स्थान पर तबादले के साथ एक वेतन वृद्धि रोकी गई है जबकि तीसरे शिक्षक को चेतावनी देते हुए उसी स्कूल में तैनाती दी गई है।

एक व्यक्ति की शिकायत के बाद मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी पुरोहित और चंपावत के खंड शिक्षाधिकारी भारत जोशी ने बीती 13 मई को कोटकेंद्री जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक कुंदन सिंह बोहरा स्कूल में हाजिर थे जबकि प्रधानाध्यापक और दो अन्य शिक्षक गैरहाजिर मिले। निलंबित किए जाने के बाद मामले की जांच बीईओ भारत जोशी ने की। जांच अधिकारी ने जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक हरीश पांडेय को चंपावत ब्लॉक के आमड़ा और शिक्षिका निर्मला पांडेय को पाटी ब्लॉक के दूरस्थ परेवा स्कूल स्थानांतरित किया है। साथ ही दोनों शिक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई है। वहीं तीसरे निलंबित शिक्षक मोहित अग्रवाल के खिलाफ ठोस मामला नहीं मिलने पर चेतावनी देकर बहाल किया गया है। उन्हें कोटकेंद्री स्कूल में ही तैनाती दी गई है।