चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : कुमांऊ रेन्ज की एएनटीएफ टीम ने पुलिस के सहयोग से 1.362 किलो चरस के साथ खेतीखान से एक को किया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। ऑपरेशन क्रैक डाउन अभियान के तहत कुमांऊ रेन्ज की एएनटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से खेतीखान के ग्राम मानर से गड़कोट निवासी एक व्यक्ति को 1.362 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

Ad Ad

बुधवार को थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत पुलिस एवं एएनटीएफ टीम कुमांऊ रेन्ज की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए खेतीखान क्षेत्र के ग्राम मनार से अभियुक्त मुकेश चन्द्र पुत्र कृष्णानन्द निवासी ग्राम गड़कोट कोतवाली चम्पावत उम्र 43 वर्ष को 1.362 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना लोहाघाट में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा यह चरस अपने घर में स्वयं तैयार कर मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में थाना लोहाघाट के एसएसआई चेतन रावत, एसआई पूरन सिंह, अ0उ0नि0 धर्मेन्द्र प्रसाद, हे0कानि0 संजय जोशी, ए0एन0टी0एफ0 कुमांयू रेन्ज के निरीक्षक पावन स्वरूप, उ0नि0 विपिन चन्द्र जोशी, अ0उ0नि0 जगवीर शरण, हे0कानि0 मनमोहन सिंह, कानि0 ईशरार अहमद, कानि0 विरेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Ad