चम्पावत : बनलेख-ललुवापानी रोड को भारी वाहनों के लिए किया गया बंद, वजह जानें
चम्पावत। बनलेख-ललुवापानी रोड को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। सड़क में मरम्मत कार्य होने के चलते यह निर्णय लिया गया है। सड़क मरम्मत कार्य होने तक रोड पर छोटे वाहन ही चल सकेंगे।

बनलेख-ललुवापानी रोड में कुछ दिनों के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। इस सड़क में मरम्मत कार्य के चलते कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने ये निर्णय लिया है। इस संबंध में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने भी आदेश जारी किए हैं। करीब आठ किमी लंबे ललुवापानी-बनलेख रोड में अगले कुछ समय तक बड़े वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी। इस रोड पर कई स्थानों पर दीवारों का निर्माण भी किया जाना है। मरम्मत के दौरान इस रोड पर सिर्फ छोटे वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। गौरतलब है कि बनलेख-ललुवापानी सड़क एनएच बंद होने पर विकल्प के रूप में प्रयोग में लाई जाती है। चम्पावत से बनलेख के बीच एनएच में आवाजाही बाधित होने पर इस सड़क से वाहनों की आवाजाही होती है। वर्तमान में सड़क में कई स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। जबकि कई स्थानों पर दीवार निर्माण किया जाना है। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद सड़क में डामरीकरण किया जाएगा।


